उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्या मामले में न्याय की मांग कर रही सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर अचानक लापता हो गई हैं। चार दिन पहले उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर रोते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार देर रात हरिद्वार पुलिस उनके आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस चस्पा कर चुकी है।

उर्मिला सनावर का घर सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर में स्थित है। वह हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से शादी के बाद चर्चा में आई थीं, हालांकि उनके बीच विवाद भी सुर्खियों में रहा है। हाल ही में उर्मिला ने अंकिता भंडारी हत्या केस में न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई और इस मामले में भाजपा नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया।

29 दिसंबर को फेसबुक लाइव के दौरान उर्मिला एक ऑटो में जाती नजर आईं और रोते हुए कहतीं, “उत्तराखंड पुलिस मुझे निशाना बना रही है। मेरी जान को खतरा है। जनता को इस पूरे मामले का सच समझना चाहिए। चुप नहीं रहना चाहिए। उस बेटी की हाय तुम्हें लगेगी, तुम्हारा सर्वनाश होगा।”

वीडियो वायरल होने के बाद से उर्मिला का कोई पता नहीं चल सका है। उनके सभी मोबाइल बंद हैं और सहारनपुर स्थित आवास पर ताला पड़ा है। हरिद्वार पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर बयान और उपलब्ध साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बुलाया है।

सूत्रों के अनुसार, उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जिले के चार अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं भाजपा नेत्री आरती गौड़ ने देहरादून में उर्मिला और पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उर्मिला सनावर कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं, हालांकि फिलहाल उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। पिछले दो साल से उनका नाम लगातार चर्चा में रहा है। इससे पहले मुंबई की एक अभिनेत्री ने जिले के एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनके पक्ष में उर्मिला ने कई वीडियो साझा किए थे।