सहारनपुर जिले के छुटमलपुर इलाके में रोडवेज बस से जुड़ा एक विवाद हिंसक घटना में बदल गया। आरोप है कि कार में बस की हल्की टक्कर का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। रोडवेज कर्मचारियों पर पिता और उसके दो बेटों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
डिपो के अंदर ले जाकर की गई कथित पिटाई
छुटमलपुर निवासी सोनू सैनी अपने बेटों हर्ष और मुकुल के साथ पंजाबी मार्केट में खरीदारी के लिए गए थे। उन्होंने शनिदेव मंदिर के पास कार खड़ी की थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही रोडवेज बस कार से रगड़ खा गई। बताया जा रहा है कि जब सोनू सैनी ने इस पर आपत्ति जताई तो बस चालक और परिचालक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद तीनों को जबरन रोडवेज डिपो परिसर में खींचकर ले जाया गया, जहां गेट बंद कर उनके साथ मारपीट की गई।
बाजार के लोगों ने कराया बचाव, अस्पताल में भर्ती
घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने हस्तक्षेप कर किसी तरह पिता-पुत्रों को बाहर निकाला। घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें रोडवेज कर्मचारियों पर मारपीट के आरोप साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया है।
व्यापारियों में नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी
सूचना मिलने पर व्यापारी नेता विकास गुप्ता, संदीप रोहिला, कर्म सिंह सैनी और दीपक भोरवाल अस्पताल पहुंचे। व्यापारियों का आरोप है कि रोडवेज कर्मचारी सड़कों पर बसें खड़ी कर अव्यवस्था फैलाते हैं और विरोध करने पर लोगों से अभद्रता करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस कर रही जांच
पीड़ित परिवार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।