उत्तराखंड पुलिस एक मामले में वांछित कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी। पीछा करते-करते पुलिस उत्तराखंड की सीमा पार कर सहारनपुर जनपद में दाखिल हो गई। शेखपुरा कदीम गांव के पास बदमाशों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई। इसी दौरान बदमाशों ने अपनी कार को अचानक तेज रफ्तार में बैक कर दिया।

उसी समय मायाहेड़ी गांव निवासी शीतल बाइक से पीछे से आ रहा था। तेज गति से पीछे आती कार की चपेट में आने से शीतल गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान शीतल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

हरियाणा के बताए जा रहे बदमाश

पुलिस सूत्रों के अनुसार कार सवार बदमाश हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो उत्तराखंड से सहारनपुर की ओर आ रहे थे। सहारनपुर की सीमा में प्रवेश करते ही स्थानीय पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को पहले ही लग गई थी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

गौरतलब है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव में बदमाशों की कार से कुचले जाने के कारण बाइक सवार शीतल (53) की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।