अमरोहा। रविवार सुबह जिले के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता शून्य हो गई, जिससे कई वाहन आपस में टकरा गए। गजरौला के नेशनल हाईवे पर एक किलोमीटर के दायरे में 50 से अधिक वाहन भिड़ गए। इस हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर दौड़े।
औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुभाष चौहान, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और सीओ अंजलि कटारिया ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। हादसे में रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा।
हादसे में घायल हुए अन्य यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर कई घंटे तक यातायात ठप रहा।
इसी बीच, हसनपुर-सम्भल मार्ग पर भी कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। अमावस्या के अवसर पर ब्रजघाट में स्नान कर लौट रही संभल की श्रद्धालुओं की इको कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में इको में सवार उषा (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए। मृतका अपने पीछे छह बेटियां और एक बेटा छोड़ गई हैं। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसों से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और घने कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है।