शामली कैराना कोतवाली क्षेत्र के खुरगान गांव में दो युवकों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पुलिस के साथ हाथापाई का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ते नजर आ रहे हैं।

पैसों के लेन-देन पर विवाद
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात खुरगान गांव में दो युवकों के बीच पैसों को लेकर बहस शुरू हुई। विवाद बढ़ता देख वहां से गुजर रहे एक दरोगा और एक पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट कर रहे एक युवक के हाथ में डंडा था। पुलिस ने डंडा छीनने का प्रयास किया, तभी युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और हाथापाई शुरू हो गई। घटना का यह वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो वायरल, पुलिस में मची हलचल
करीब 2 मिनट 7 सेकंड लंबी यह वीडियो वायरल होते ही इलाके और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में दो युवकों की मारपीट और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी
कैराना कोतवाली पुलिस ने बताया कि झगड़ा पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। डंडा छीनते समय हाथापाई हुई। मामले में आजम की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।