स्वतंत्रता दिवस से पहले शामली में पुलिस ने चलाया कड़ा सुरक्षा अभियान, यात्रियों की सघन जांच

शामली। स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सोमवार को पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गुरुद्वारा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीमों ने यात्रियों व लोगों के सामान की गहन जांच की। अभियान में पुलिसकर्मियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड की मदद से बैग, ट्रॉली और अन्य वस्तुओं की तलाशी ली गई। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां वाहनों और यात्रियों की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि किसी भी संभावित घटना को समय रहते रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here