सीबीएसई: शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में से 499 अंक प्राप्त किए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के शामली जिले की सावी जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर का खिताब जीता है।

सावी शामली के मोहल्ला शिव चौक की निवासी हैं और स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता अंकित जैन एक स्थानीय फर्नीचर शोरूम के मालिक हैं, जबकि उनकी मां कविता जैन गृहिणी हैं।

अपनी इस शानदार सफलता पर सावी ने कहा, “मेरे माता-पिता और शिक्षकों का इस सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। वे हमेशा मुझे सही मार्गदर्शन देते और मेरा मनोबल बनाए रखते थे।” सावी ने अपनी पढ़ाई के दौरान समय का सही प्रबंधन किया और हर विषय को गहराई से समझने का प्रयास किया।

सावी का सपना केवल अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं है, बल्कि वह भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाने का भी विचार कर रही हैं। उनका मानना है कि प्रशासनिक सेवा में जाकर वे समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकती हैं।

सावी के इस शानदार प्रदर्शन से स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इसके अलावा, स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र धैर्य गर्ग ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। सावी जैन ने यह साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here