कांधला थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव में पिता-पुत्र ने मिलकर 17 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। किशोरी किसी युवक से बातचीत करने के कारण पिता-पुत्र के गुस्से का शिकार हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, किसान जुल्फान की बेटी कक्षा दस की छात्रा थी और किसी लड़के से उसके रिश्ते की चर्चा चल रही थी। रविवार दोपहर को वह मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। जुल्फान और उसका बेटा उसे छत पर बुलाकर, बंदर भगाने का बहाना बनाकर, उपलों के कमरे में ले गए और तमंचे से गोली मार दी। किशोरी घटनास्थल पर ही गिरकर घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली। एसपी, एएसपी और सीओ पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता और पुत्र ने मिलकर हत्या की और पूछताछ में जुल्फान ने स्वीकार किया कि उसकी बेटी किसी युवक से बात करती थी। उसने कई बार समझाया, लेकिन बेटी नहीं मानी, जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई।
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है और पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।