शामली। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत में धार्मिक विवाद और अशांति फैले, जिससे देश का विकास रुक जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार चाहे तो भाकियू लाखों ट्रैक्टरों के जरिए सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए मिट्टी भरकर भेज सकता है।
शनिवार को भाकियू के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर स्थित जेए नेशनल एकेडमी पहुंचे। इस दौरान भारतीय किसान मजदूर संगठन का भाकियू में विलय किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार और महासचिव मास्टर जाहिद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं को भाकियू की सदस्यता दिलाई गई।
शिक्षा पर टिकैत ने कहा कि बच्चों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हिंदी और इंग्लिश की शिक्षा जरूरी है। साथ ही, उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे रसायनों के प्रयोग से बचें और मोटा अनाज का अधिक प्रयोग करें।
राकेश टिकैत ने कहा कि देवबंद में एक फतवा जारी हुआ था, जिसमें कोल्ड ड्रिंक का बहिष्कार करने की बात कही गई थी, जबकि आज का किसान दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक पीने लगा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कोल्ड ड्रिंक छोड़कर दूध पीने की आदत डालें, जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सके।
गन्ना भुगतान पर उन्होंने कहा कि चीनी मिलों ने गन्ने का भुगतान सही तरीके से नहीं किया है, जिस वजह से किसानों ने इस बार कम गन्ना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को पहलगाम हमले के बारे में जवाब देना चाहिए।
राकेश टिकैत ने पाकिस्तान की मंशा पर भी चिंता जताई और कहा कि पाकिस्तान यही चाहता है कि भारत में धार्मिक मुद्दों पर विवाद बढ़े, जिससे देश में अशांति फैले। इसलिए हमें पाकिस्तान की चाल को सफल नहीं होने देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राव मौजम अली ने की, जबकि संचालन मास्टर जाहिद ने किया। इस मौके पर कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।