शामली जनपद के ऊन कस्बे में विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों और लगाए गए जुर्मानों के विरोध में भगत सिंह युवा समिति का धरना शुक्रवार को 35वें दिन भी तहसील परिसर में जारी रहा। तहसील क्षेत्र के बझेड़ी और भमेड़ी समेत आसपास के कई गांवों से किसान बड़ी संख्या में धरने में शामिल होकर आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।
समिति के सत्यवान चौधरी ने आरोप लगाया कि किसानों पर लगाए गए मुकदमे और भारी-भरकम जुर्माने अनुचित हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। जब तक सभी नोटिस और मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरनारत किसानों का कहना है कि पहले विभाग की ओर से समझौता किया गया था, लेकिन अब उस समझौते से पीछे हटते हुए ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। किसानों ने इसे सरकार की किसान-विरोधी नीति करार दिया।
धरना स्थल पर प्रदीप भार्गव, प्रमोद कुमार, निरंकार सिंह, जयवीर, सत्यवान, नरेंद्र शर्मा, सुशील, अरविंद, ब्रजपाल, यशपाल, सुरेंद्र, सुरेशपाल, देवेंद्र और अमित समेत कई लोग उपस्थित रहे।