शामली कलेक्ट्रेट में गरजे सपा कार्यकर्ता, सांसद से बदसलूकी पर भड़के

शामली। कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के साथ कथित अभद्रता के मामले में अब तक कोई विभागीय कार्रवाई न होने को लेकर सपा यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। शुक्रवार को समाजवादी योजना सभा के कार्यकर्ताओं ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा और चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क से लेकर सदन तक विरोध दर्ज कराएंगे।

ज्ञापन में सहारनपुर के एडीएम संतोष बहादुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ अपमानजनक व्यवहार लोकतंत्र की मर्यादा का उल्लंघन है। इससे पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सपा नेता शेर सिंह राणा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार का तानाशाही रवैया आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के साथ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के एडीएम द्वारा सांसद के प्रति दर्शाया गया व्यवहार अफसरशाही के चरम को दर्शाता है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या है मामला?

सांसद इकरा हसन का आरोप है कि उन्होंने छुटमलपुर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा के लिए एडीएम से मिलने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारी ने न केवल उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया बल्कि उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय से बाहर निकालने की बात कही। सांसद के अनुसार, एडीएम ने कहा, “गेट आउट फ्रॉम माय ऑफिस”, और यह भी जोड़ा कि यह कार्यालय उनका है और वे जैसा चाहें वैसा कर सकते हैं।

समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here