आगरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पाकिस्तान की जीत पर छात्रों ने मनाया जश्न, मुकदमा दर्ज

आईसीसी टी-20 विश्वकप के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान की टीम ने भारत पर जीत दर्ज की। जिसके बाद कई स्थानों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं। आगरा में भी ऐसा मामला सामने आया है।

आगरा में आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्निकल कैंपस में टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर के तीन छात्रों ने खुशी जाहिर की। व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी भी की। मामला मंगलवार को सोशल मीडिया में आने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारी कॉलेज पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर दिया। छात्रों पर कार्रवाई की मांग की। मामले में थाना जगदीशपुरा में तहरीर दे दी। क्षेत्राधिकारी लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कालेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है।

छात्रों ने देश विरोधी भाषा का जवाब दिया
भारत- पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 क्रिकेट मैच हुआ था। इसमें पाकिस्तान की जीत के बाद आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्निकल कैंपस, बिचपुरी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने देश विरोधी गतिविधि की। आरोप है कि सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अरशद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और चतुर्थ वर्ष के छात्र शौकत अहमद गनी ने कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगा लिया। इसमें मैच के कुछ वीडियो भी थे। कॉलेज के किसी छात्र ने व्हाट्सएप पर आपत्ति जाहिर की। इस पर आरोपी छात्रों ने देश विरोधी भाषा में जवाब दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here