सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुस गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हादसा रामपुर कुर्मियाने बाजार में हुआ। मृतकों में रोहित (25) निवासी रामपुर कुर्मियाने और ट्रक चालक शुभम सिंह (34) निवासी हैदरगंज शामिल हैं। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए हैं रोहित की मां राजकुमारी (50), रामपुर निवासी श्रीराम (55) और रामपुर कुर्मियाने निवासी नंदू (45)।

पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को दुकान से बाहर निकाला। इसके बाद गैस कटर से ट्रक के कुछ हिस्सों को काटकर चालक का शव बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज जारी है।