लखनऊ। राजधानी के मिर्जागंज इलाके में शनिवार रात चोरों ने फजल ज्वैलर्स की दुकान में धावा बोलकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। घटना मलिहाबाद थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर हुई। चोरी के दौरान चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसकर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ किया।

रविवार सुबह दुकान मालिक बबली को चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मौके पर जांच शुरू की। जांच के दौरान एक पुलिस कुत्ता कुछ दूरी तक जाकर रुका, जहां पुलिस ने विशेष छानबीन की।

पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। कैमरे में तीन अज्ञात चोर, जिनमें एक महिला भी शामिल है, नजर आए। मौके पर एडीसीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और व्यापारी को भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।