ज्ञापन सौंपने के दौरान हिंदू जागरण समिति और प्रशासन में तीखी नोकझोंक

मऊ। शहर में तेज़ी से हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ब्रिजेंद्र कुमार के बीच जमकर बहस हो गई।

नोकझोंक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने सुजीत सिंह से कहा कि आप बार-बार दबाव बनाकर गलत तरीके से माहौल बिगाड़ रहे हैं। जिस भूमि को आपने सरकारी बताया, जांच में वह सरकारी नहीं पाई गई। अगर ऐसा रवैया जारी रहा तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस पर सुजीत सिंह ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि एफआईआर करा दीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं। गलत कार्यों का विरोध करना हमारा हक है।

सुजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार कर आवासीय नक्शा पास कराकर व्यावसायिक परिसरों का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला सहादतपुरा स्थित बुनाई विद्यालय के पास बड़े भूखंड पर आरबीओ एक्ट की अनदेखी करते हुए व्यावसायिक परिसर खड़ा किया जा रहा है। इस संबंध में पहले भी उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान दिवाकर दुबे, योगेंद्र प्रजापति, रवि सैनी, ओम सिंह, कृष्णा सिंह, आकाश ठाकुर, आदित्य रंजन सिंह, राज श्रीवास्तव, विजय रंजन सिंह और कमलेश सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here