उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भयानक हादसे में मां और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। घटना अचानक ऑटो के गेट खुल जाने के कारण हुई, जिससे मां-बेटी नीचे गिर गईं और उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे में मृतक मां सोनी (28) और उनकी बेटी सोनाक्षी अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली माफी की रहने वाली थीं। बताया गया कि सोनी अपनी मां के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने गई थीं और वहां से स्नान और पूजा के लिए परिवार के साथ दुर्वासा ऋषि आश्रम जा रही थीं।

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में किमी संख्या 187-188 के बीच ऑटो का गेट अचानक खुल गया, जिससे बच्ची सोनाक्षी नीचे गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में मां सोनी भी नीचे गिर गईं। इसी समय पीछे से आ रहा ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी दर्ज की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई और परिवार पर गहरा सदमा पड़ा। गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य ने पुष्टि की कि दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हुई है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।