काशी में माघ मेले का रौनक लगातार बढ़ रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को लगभग ढाई लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन और पूजन किया। वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 15 और 16 फरवरी के लिए ऑनलाइन दर्शन और पूजन बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। इन दोनों दिनों के लिए पहले जारी किए गए सभी ऑनलाइन टिकट रद्द माने जाएंगे।

मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन भक्तों ने पहले ही टिकट का भुगतान कर दिया है, उन्हें दोबारा भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी समस्या की स्थिति में 24 घंटे प्रतीक्षा करने के बाद भी अगर भुगतान संबंधी दिक्कत बनी रहती है, तो हेल्प डेस्क नंबर 6393131608 पर संपर्क किया जा सकता है। मंगला आरती के लिए कोई वेटिंग सूची नहीं बनाई गई है।

रोजाना 2-2.5 लाख भक्त दर्शन कर रहे हैं
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि माघ मेले के दौरान प्रतिदिन दो लाख से ढाई लाख भक्त दर्शन और पूजन कर रहे हैं। मकर संक्रांति और माघ मेले के स्नान को देखते हुए यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। मंदिर में भक्तों के मार्ग में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि दर्शन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

नए साल में भीड़ का नया रिकॉर्ड
नए साल के अवसर पर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की। माघ मेले और मकर संक्रांति के स्नान के चलते रोजाना दर्शन करने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच सकती है। मंदिर में आगामी दिनों के लिए सुगम दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग जारी है।

सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि पूर्णमासी के पिछले स्नान के दौरान भक्तों की संख्या तीन लाख के पार गई थी। इसी कारण इस बार मंदिर प्रशासन डायनामिक प्रोटोकॉल के तहत दर्शन की व्यवस्था लागू कर सकता है। इसमें भक्तों की संख्या के आधार पर हर घंटे दर्शन कराए जाएंगे। अंतिम फैसला आने वाले दिनों में भक्तों की संख्या के अनुसार लिया जाएगा।