पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पैनिया रामकिशन गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो वर्षीय मासूम कार्तिक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे ने परिजनों और गांव में शोक की लहर फैला दी।

जानकारी के मुताबिक, अनिल अपने छोटे बेटे कार्तिक को गोद में लेकर गांव के मेडिकल स्टोर दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही वे स्टोर के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा पिता की गोद से छिटक कर दूर गिर गया और गंभीर चोटें आ गईं। अनिल भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित किया। पिता अनिल का इलाज जारी है।

बरखेड़ा थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की पूरी तरह जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।