लखनऊ। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में इस विषय पर शीर्ष स्तर पर मंथन हुआ। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी मौजूद रहे। पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई इस अहम बैठक में एसआईआर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एसआईआर में पूरी गंभीरता और सक्रियता जरूरी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष की तुलना में भाजपा के कार्यकर्ताओं को कहीं अधिक सजग होकर इस प्रक्रिया में जुटना होगा। उन्होंने दो टूक कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में सुस्ती दिखाई दे रही है, जिसे तुरंत दूर करना होगा। सीएम ने निर्देश दिया कि सभी कार्यकर्ता अन्य काम छोड़कर मतदाता सूची से गलत नाम हटवाने और पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने में पूरी ताकत झोंक दें।

बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर जेपी नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद एसआईआर के साथ ही 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने बैठक में चिंता जताई कि एसआईआर के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कट रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के कई मतदाताओं का पुनरीक्षण ग्रामीण इलाकों में दर्ज किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर की खामियों पर आपत्ति दर्ज कराने में भाजपा कार्यकर्ता पिछड़ रहे हैं, जबकि विपक्ष अब तक 400 से अधिक आपत्तियां दाखिल कर चुका है।

मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से अपील की कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर निगरानी करें। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल एक-एक घर में बड़ी संख्या में वोट बनवाने का प्रयास कर रहे हैं और फर्जी मतदाताओं के नाम रिश्तेदार बताकर जोड़े जा रहे हैं। ऐसे मामलों की पहचान कर नाम कटवाना भाजपा कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि सपा और बसपा की तुलना में भाजपा के मतदाता एसआईआर को लेकर उतने सक्रिय और जागरूक नहीं दिख रहे हैं।

बैठक में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और वीर बाल दिवस के आयोजन को भव्य स्वरूप देने की भी अपील की गई। इस पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भरोसा दिलाया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ एसआईआर में जुटेंगे और पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने एसआईआर और आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठन स्तर पर तैयार की गई रणनीति की जानकारी दी।

रविवार को एसआईआर पर बड़ी बैठक

एसआईआर को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच भाजपा ने रविवार को राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। बैठक में पार्टी के सभी मोर्चों और घटक दलों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, मंडल व जिलाध्यक्षों के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) को भी बुलाया गया है।