उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तारीख फिर बढ़ सकती है। राज्य में लगभग 2.95 करोड़ मतदाताओं के नाम कट रहे हैं और चुनाव आयोग इस सूची की सत्यापन प्रक्रिया करवा रहा है। पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने कहा कि वर्तमान में चल रही कार्यवाही की समीक्षा 26 दिसंबर को की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ, तो तीसरी बार एसआईआर की तारीख बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है।
वर्तमान में नए मतदाता बनाने, 2.95 करोड़ मतदाताओं की पहचान करने और पुरानी मतदाता सूची से नई सूची की मैपिंग करने का काम जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं कि आवश्यकता पड़ने पर यूपी में एसआईआर की तारीख बढ़ाई जा सकती है। इस दिशा में फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है।