रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नोएडा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता यहां ड्रोन और अन्य रक्षा उपकरण निर्माण इकाई के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। इस दौरान कंपनी द्वारा विकसित ड्रोन उड़ाकर तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन भी किया गया, जिसका रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा– उत्तर प्रदेश बन रहा रक्षा उत्पादन का केंद्र
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर युद्ध नई चुनौतियों और स्वरूपों से परिचित कराता है, हाल का ऑपरेशन ‘सिंदूर’ इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और कॉरिडोर के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। इस इकाई से होने वाले परीक्षण से हमें विदेशी तकनीक और डेटा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि देश की जरूरतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश को रक्षा विनिर्माण का बड़ा केंद्र बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने लखनऊ में स्थापित ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र का जिक्र करते हुए कहा कि अब राजधानी की पहचान और मजबूत हुई है।
राजनाथ सिंह बोले– भारत की रक्षा क्षमता में होगा बड़ा इजाफा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए कहा कि मैंने प्लांट का दौरा किया और देखा कि यहां इंजन टेस्ट बेड, मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, अत्याधुनिक भट्टियां, एडवांस्ड कंपोजिट पॉलीमर सेंटर, पेलोड ड्रोन, स्वार्म ड्रोन और गाइडेड मिसाइल ड्रोन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। ये सभी तकनीकें हमारी रक्षा ताकत को और मजबूत बनाएंगी।
सुरक्षा के मद्देनज़र विपक्षी नेता नजरबंद
कार्यक्रम के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। नोएडा पुलिस ने सुरक्षा कारणों से कई विपक्षी नेताओं को नजरबंद कर दिया। सपा जिला अध्यक्ष आश्रय गुप्ता और उनके समर्थकों को सेक्टर-51 के पास रोका गया, जबकि सपा नेता सुभाष भाटी और भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव को भी घर से निकलने नहीं दिया गया।
पुलिस की विशेष तैनाती
रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए नोएडा में ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, साथ ही पीएसी और सेना की अन्य टुकड़ियां भी सुरक्षा में लगी रहीं।