क्रिसमस की पूर्व संध्या और क्रिसमस की रात शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। 24 और 25 दिसंबर को प्रदेश की शराब की दुकानों का बंद होने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। इन दोनों दिनों दुकाने रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

इसी तरह, नववर्ष की पूर्व संध्या पर यानी 30 और 31 दिसंबर को भी शराब की दुकाने रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। यह फैसला उन दिनों शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है। प्रदेश में पहले भी कुछ विशेष अवसरों पर शराब की दुकानों का समय बढ़ाया जाता रहा है। यह समय सीमा मॉडल शॉप और प्रीमियम दुकानों पर लागू होगी।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी मेट्रो प्रशासन ने 25 और 31 दिसंबर को मेट्रो संचालन का समय भी बढ़ाया है। मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि इन दोनों दिन मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 12:30 बजे तक चलेगी। मुंशी पुलिया और अमौसी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से अंतिम मेट्रो इसी समय प्रस्थान करेगी। सामान्य दिनों में मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10:30 बजे तक चलती है। यह समय परिवर्तन केवल इन विशेष दिनों के लिए है।