लखनऊ। यदि आपके परिसर में स्मार्ट मीटर लगा है और आपका बिजली बिल बकाया है या मीटर बैलेंस नेगेटिव में चल रहा है, तो सोमवार से आपका बिजली कनेक्शन कट सकता है। इसलिए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि रविवार तक अपने बिल का भुगतान कर दें।

लखनऊ मध्य जोन के अधिशासी अभियंता (कलेक्शन) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लंबित बिल वाले या नेगेटिव बैलेंस वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन साफ्टवेयर के माध्यम से काटे जाएंगे। 22 दिसंबर से इस कार्रवाई के लिए टीमों को निर्देशित किया गया है।

गोमती नगर, जानकीपुरम और अमौसी जोन में भी बकाएदारों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। उपभोक्ता UPPCL Consumer App और UPPCL SMART App के माध्यम से अपने बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हैं, बिल जनरेट कर सकते हैं, मीटर रीचार्ज कर सकते हैं, बिल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं और प्री-पेड मीटर में बचा हुआ बैलेंस जान सकते हैं।

यूपीनेडा एमडी के परिसर में भी स्मार्ट मीटर लगाया गया
यूपीनेडा के निदेशक इंद्रजीत सिंह के बटलर टावर स्थित कार्यालय में भी स्मार्ट मीटर लग चुका है। निदेशक ने आम जनता से अपील की कि वे भी स्मार्ट मीटर लगवाएं, क्योंकि यह मीटर फायदेमंद है और रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के दौरान बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। यह मीटर नेट मीटरिंग के लिए भी काम आता है।