लखनऊ। गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा राज्यपालों के आधिकारिक आवासों के नामकरण को मानकीकृत करने के निर्देशों के पालन में, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम बदल दिया गया है। अब इसे पहले के ‘राज भवन’ की जगह “जन भवन” के नाम से जाना जाएगा।

सरकार ने कहा है कि यह नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अब राज्यपाल का आधिकारिक आवास सभी सरकारी और वैधानिक कार्यों के लिए ‘जन भवन’ के नाम से अभिहित और संबोधित किया जाएगा

यह कदम राज्यपाल के आवासों के नामकरण में एकरूपता लाने और आधुनिक सार्वजनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।