लखनऊ। कोडीन कफ सिरप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान के जवाब में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब खुद फंस जाओ, तो दूसरों पर आरोप लगाना पुरानी राजनीति है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम और सीएम के फोटो साझा करते हुए कहा कि नशाखोरी के मामलों में एसटीएफ और जीटीएफ दोनों को सक्रिय किया जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि जनता स्थिति अच्छी तरह समझ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध और जहरीली कफ सिरप की जांच कर रही एसटीएफ और अन्य एजेंसियां कुछ मामलों में अवैध कारोबारियों के संपर्क में हैं और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
सपा प्रमुख ने चुनावी मुद्दों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले दो महीनों में 2 करोड़ मतदाताओं के नाम फॉर्म-6 के माध्यम से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव डाला जा रहा है। अखिलेश ने पूछा कि जब एसआईआर के तहत 3 करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाने की प्रक्रिया चल रही है, तो फिर फॉर्म-6 के माध्यम से 2 करोड़ नए मतदाता कहां से आएंगे।
उन्होंने बीएलओ पर दबाव बनाए जाने की आशंका जताते हुए आग्रह किया कि इस संबंध में कोई रिकॉर्डिंग या सबूत सार्वजनिक किए जाएं ताकि न्यायालय स्वतः संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई कर सके।