उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, रुद्रप्रयाग में महिला की मौत, कई लोग लापता

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच अलग-अलग इलाकों में बादल फटने की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले के टेंडवाल गांव में मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 18 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हैं। इस घटना में विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं, जबकि उनके मकान व गोशाला मलबे में दब गए। यहां 15 से 20 पशुओं के भी दबे होने की आशंका है।

चमोली में अवकाश, कई रास्ते बाधित
लगातार बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए चमोली जिले के सभी ब्लॉकों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। भारी बारिश के कारण देवाल और आसपास के इलाकों में सड़कें टूट गई हैं। थराली, आदिबदरी और कर्णप्रयाग में भी तेज बारिश जारी है, जिससे लोग दहशत में हैं।

कर्णप्रयाग में मलबा घुसा घरों में
कर्णप्रयाग के कालेश्वर इलाके में पहाड़ से आया मलबा घरों में घुस गया। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है और पुलिस मौके पर मौजूद है। उधर, अलकनंदा और पिंडर नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। सुभाषनगर में पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलबे के कारण सड़क बंद हो गई है।

टिहरी में भी फटा बादल
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी गुरुवार रात बादल फटने की घटना हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार, इसमें जनहानि नहीं हुई, लेकिन कृषि भूमि, पेयजल और बिजली की लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर रास्ते और पैदल पुल टूट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here