देहरादून। राजधानी देहरादून के बिल्डर शास्वत गर्ग अपने परिवार के साथ 20 दिनों से लापता हैं। शास्वत गर्ग अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे के साथ हापुड़ स्थित अपने ससुराल गए थे और 17 अक्तूबर को देहरादून लौटने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया।

पत्नी के भाई ने हापुड़ पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जांच में पता चला कि परिवार की दो गाड़ियां हरिद्वार तक पहुंची हैं। पुलिस ने मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की, जिसमें कई कॉल्स सामने आईं। इनमें एक कॉल में बड़ी वित्तीय लेन-देन की भी जानकारी मिली।

शास्वत गर्ग राजपुर रोड, ऊषा कॉलोनी के निवासी हैं और उनका थानो मार्ग पर एक प्लॉटिंग प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें कई लोगों ने निवेश किया हुआ है। गुमशुदगी की शिकायत अभी तक देहरादून में दर्ज नहीं कराई गई है।

हापुड़ कोतवाल देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फोन की लोकेशन और सीडीआर से पता चला है कि परिवार की गाड़ियां हरिद्वार तक पहुंची। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देहरादून पुलिस के पास इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और किसी भी संबंधित व्यक्ति की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।