सोमवार को नर्सिंग एकता मंच के आह्वान पर सैकड़ों बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया। हाथीबड़कला क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक झड़पें होती रहीं। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी पर प्रदर्शनकारी महिला द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप भी सामने आया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर एकता विहार छोड़ दिया। नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि संगठन पिछले कई दिनों से वर्षवार भर्ती प्रक्रिया और आयु सीमा में छूट समेत कई मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है।

सोमवार के कूच के दौरान कांग्रेस, यूकेडी, बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा के प्रतिनिधि भी समर्थन देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला में उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। झड़प के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा कथित रूप से थप्पड़ मारने की घटना ने तनाव और बढ़ा दिया। नर्सिंग एकता मंच ने घटना की निष्पक्ष जांच और महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।