उत्तराखंड में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य का वार्षिक कैलेंडर जारी किया और होमगार्ड जवानों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।
सीएम धामी ने कहा कि अब होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। महिला होमगार्ड कर्मियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 9000 फीट से ऊपर तैनात जवानों को प्रोत्साहन राशि 200 रुपये दी जाएगी, जो पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों के समान होगी।
धामी ने यह भी बताया कि एसडीआरएफ प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। वर्दी भत्ता पुनः शुरू किया गया है और भोजन भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। साथ ही प्रशिक्षण भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है।
जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
धामी ने जनरल रावत के साहस, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देश सेवा की प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैनिकों और नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।