हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रेलवे भूमि अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।

मामले का विवरण
रेलवे प्रशासन ने बनभूलपुरा की गफूर बस्ती, इंदिरा नगर, नई बस्ती और रेलवे पटरी के किनारे लगभग 29 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा जताया है। रेलवे का कहना है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासी बताते हैं कि वे इस जमीन पर 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं।

हल्द्वानी निवासी रविशंकर जोशी ने वर्ष 2022 में इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश दिए थे। इस निर्णय के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।