देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। प्रदेश में कई संवेदनशील मुद्दों के बीच उनकी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष महत्व रखती है। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग के चलते लोग लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
तीन साल पहले हुए इस चर्चित हत्याकांड में वीआईपी नाम सामने आने के बाद विपक्ष और कई सामाजिक संगठन सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए सिलसिलेवार वीडियो ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। उर्मिला अपने वीडियो में इस हत्या मामले की नई परतें उजागर करने का दावा कर रही हैं और साथ ही कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी आरोप लगा रही हैं।
वीडियो से भाजपा की छवि प्रभावित
सोशल मीडिया पर उर्मिला के लाइव वीडियो और उनके द्वारा साझा किए गए तथ्यों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को असहज कर दिया है। पार्टी की छवि प्रभावित होने के साथ-साथ प्रदेशभर के लोग इन वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को दोषी ठहराया था। बाद में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा जताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही।
एफआईआर दर्ज, कानूनी कार्रवाई शुरू
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम की पहल पर डालनवाला थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर जानबूझकर भ्रामक वीडियो जारी कर पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने और दंगे भड़काने की साजिश की। तहरीर में कांग्रेस, यूकेडी और आप को इस साजिश का मुख्य सूत्रधार बताया गया और इनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।