उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो क्लिप और ब्लैकमेलिंग मामलों में फंसी सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर आज देहरादून पहुंचीं। कल, यानी बुधवार को उन्हें SIT के सामने पेश होना है, जहां उनसे मामले की विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
उर्मिला सनावर का मूल घर सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव मोहल्ला गोविंद नगर में है। उन्हें हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से विवाह के बाद काफी चर्चा में देखा गया। अब वह अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय सुनिश्चित कराने के लिए सामने आई हैं।
अभिनेत्री ने इस मामले में कुछ भाजपा नेताओं की संलिप्तता का आरोप भी लगाया है। 29 दिसंबर को उर्मिला ने फेसबुक लाइव के माध्यम से मामले पर खुलासा किया था। इसके बाद उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने उनके सहारनपुर स्थित घर पर नोटिस चिपकाया था, जिसमें बयान और सबूत पेश करने के लिए कहा गया था। शनिवार को मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ मिला। उर्मिला ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है।
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि दोनों ने सोशल मीडिया पर जानबूझकर भ्रामक वीडियो साझा कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया और दंगे फैलाने की साजिश रची। शिकायत में कांग्रेस, यूकेडी और आप को इस साजिश का हिस्सा बताया गया और इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।