बरेली। पिछले महीने सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदने के बाद बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए निकले राहुल पटेल और उनके परिवार के लिए बृहस्पतिवार सुबह कैंची धाम रोड पर यात्रा भारी हादसे में बदल गई। एक कार दुर्घटना में राहुल की मां गंगा देवी, पत्नी बृजेश कुमारी (26) और साली नैंसी गंगवार (24) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल के बेटे ऋषि (7) और अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय परिवार बरेली से भवाली की ओर जा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब कैंची धाम की तरफ से आ रही एक कार को रास्ता देने के प्रयास में उनकी गाड़ी नदी में गिर गई। घायल ज्योति (25), करन (30), स्वाति (20) और अक्षय को बरेली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छोटे ऋषि पटेल घायल होने के बावजूद लगातार अपनी मां, दादी और मौसी के बारे में पूछता रहा। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे संभाला और परिवार को भरोसा दिलाया कि घायल सदस्य सही दिशा में हैं।
इस क्षेत्र में पहाड़ी और संकरी सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में रामगढ़, ज्योलीकोट और हल्द्वानी के आसपास भी ऐसे हादसे हुए हैं, जिनमें सैलानी अपनी जान गंवा चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में तीखे मोड़ों और खतरनाक सड़क स्थितियों के कारण ड्राइविंग जोखिम भरी हो जाती है।
आरटीओ अरविंद कुमार पां ने बताया कि विभागीय टीमों को रानीबाग में तैनात किया जाएगा, जो निजी वाहन चालकों को पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक करेंगे।
हादसे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में घायल सैलानियों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया। परिवार ने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और महिला चिकित्सक की कमी पर सवाल उठाए।