उत्तराखंड: 8,299 श्रमिकों को 25 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया गया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों और उनके आश्रितों के खातों में करीब 25 करोड़ रुपये सीधे भुगतान (DBT) के तहत भेजे। यह राशि 8,299 आवेदनों के ऑनलाइन निस्तारण के बाद दी गई।

बोर्ड को श्रमिकों और उनके आश्रितों की पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना के तहत कुल 8,299 आवेदन प्राप्त हुए थे। बोर्ड ने सभी आवेदनों का निस्तारण कर दिया। श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और उप श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने बताया कि आवेदनों के निपटारे के लिए बोर्ड की ओर से एक माह का विशेष अभियान चलाया गया।

यह पहल बोर्ड स्तर पर पहली बार की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में आने वाले सभी आवेदनों का निस्तारण समय पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं के समाधान में तेजी लानी होगी और उद्योगों तथा श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा। इसका उद्देश्य यह है कि श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिलता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निपटारा तुरंत किया जा सके।

इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, केके गुप्ता और कमल जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here