नई दिल्ली। iQOO ने भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 पेश कर दिया है। यह डिवाइस कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था, और अब भारतीय ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हो गया है। लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया जा चुका था, लेकिन अब इसके सभी तकनीकी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
पावरफुल प्रोसेसर और थर्मल मैनेजमेंट
iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिया गया है, जो इसे फ्लैगशिप डिवाइस के स्तर का पावरफुल स्मार्टफोन बनाता है। फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए सिंगल-लेयर वीसी कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह एंड्रॉइड 16 बेस्ड ओरिजिनओएस 6 पर काम करता है।
डिस्प्ले और रैम/स्टोरेज विकल्प
iQOO 15 में 6.85-इंच का सैमसंग M14 AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है। डिवाइस को 12GB + 256GB और 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है। इसमें LPDDR5x अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज शामिल है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (100x डिजिटल जूम) और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO 15 की अनुमानित कीमत
iQOO 15 की भारत में कीमत 65,000 से 70,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है। कंपनी जल्द ही अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।