गाजियाबाद। महरौली इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवती ने अपने मंगेतर से फोन पर हुई कहासुनी के बाद तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका की पहचान 22 वर्षीय शिवानी शर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बड़ौत की रहने वाली थी और वर्तमान में महरौली के पीआर एंक्लेव में किराए पर रह रही थी। उसकी शादी 25 फरवरी को तय थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसका प्री-वेडिंग शूट हुआ था और उसी से जुड़ी एक बात को लेकर वह नाराज थी।

पुलिस के अनुसार, मंगेतर राहुल चौहान ने प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिससे शिवानी असहज महसूस कर रही थी। इसी मुद्दे पर गुरुवार रात दोनों के बीच फोन पर बहस हुई। कुछ देर बाद रात करीब एक बजे शिवानी ने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर राहुल चौहान और शिवानी के पिता उसे तुरंत मणिपाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम कराया।

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और घटना से पहले मंगेतर से फोन पर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।