गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार रात लगी आग में 25 लोगों की मौत के मामले में अब क्लब मालिक सौरभ लूथरा का पहला बयान सामने आया है। बयान में उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद वह मानसिक रूप से हिल गए हैं और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। लूथरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रबंधन दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ है और उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

गोवा पुलिस की टीम रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई ताकि सौरभ लूथरा और उनके सहयोगी गौरव लूथरा को ढूंढा जा सके। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ लूथरा कम ही गोवा में दिखाई देते हैं। उनके क्लब के स्टाफ ने बताया कि वह महीने में केवल एक बार ही नाइट क्लब आते हैं और कर्मचारियों से भी बहुत कम बातचीत करते हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में उन्हें “चैयरमैन एट रोमियो लेन, बिर्क” बताया गया है।

पकड़े गए प्रबंधक और जांच में खुलासे
गोवा पुलिस ने क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक (49), महाप्रबंधक विवेक सिंह (27), बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया (32) और गेट प्रबंधक प्रियांशु ठाकुर (32) को गिरफ्तार किया है। जांच में कई खामियां सामने आई हैं। क्लब में आग से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया गया था और एंट्री-एग्जिट गेट संकरे थे, जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके।

नाइट क्लब बैकवाटर में स्थित था और पतले रास्ते से जमीन से जुड़ा था, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई, जिनमें 14 स्टाफ और चार पर्यटक शामिल हैं। बाकी सात लोगों की पहचान अभी की जा रही है।