दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को गुज़रे अभी पखवाड़ा ही हुआ है, लेकिन उनका परिवार और प्रशंसक लगातार उन्हें याद कर रहे हैं। यदि वह हमारे बीच होते, तो मंगलवार को अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते। इस मौके पर अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।
हेमा मालिनी का भावुक संदेश
हेमा मालिनी ने एक्स पर धर्मेंद्र के साथ अपनी दो पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उनका अचानक यूं चले जाना उनके लिए बेहद बड़ा सदमा था। उन्होंने लिखा, “धरम जी, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपको हमें छोड़े दो सप्ताह से भी अधिक हो गए हैं। आपके जाने से दिल टूट गया था, मगर अब धीरे-धीरे खुद को संभालने की कोशिश कर रही हूं।”
स्मृतियों के सहारे
उन्होंने आगे कहा कि धर्मेंद्र भले ही शारीरिक रूप से उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उनका साया और उनकी यादें हमेशा उनके दिल के बेहद करीब रहेंगी। हेमा ने लिखा कि उनके साथ बिताए सुनहरे पल, हंसी से भरे लम्हे और परिवार के बीच की घनिष्ठता उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने इस बात के लिए ईश्वर का आभार जताया कि उन्हें धर्मेंद्र के साथ इतने वर्षों का साथ, दो बेटियों का आशीर्वाद और अनगिनत खूबसूरत यादें मिलीं।
जन्मदिन पर प्रार्थना
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि जहां भी वह हों, उन्हें शांति और आनंद मिले। उन्होंने लिखा, “आपकी सादगी, आपका विनम्र स्वभाव और आपकी इंसानियत आपको इस सबके योग्य बनाती है। एक बार फिर जन्मदिन मुबारक, मेरे प्रिय धरम जी।”