इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम ने इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच की शुरुआत से पूर्व एक मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बोइंग 787-8 विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिकों के अलावा ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के यात्री भी शामिल थे।
इस हादसे में कुल 266 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। मृतकों में से 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि बाकी हताहत लोग दुर्घटनास्थल मेघाणीनगर क्षेत्र में मौजूद थे।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बेकेनहैम में चल रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच में सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे। हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु एक मिनट का मौन भी रखा गया।
भारतीय टीम इस समय 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है और इंग्लैंड दौरे के तहत भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में यह मुकाबला बंद स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है ताकि रणनीतिक योजनाएं गोपनीय बनी रहें। इस दौरान कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रखी जा रही है, जो अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में हैं।