सरधना में ताजिया जिम्मेदार को गोली मारने से तनाव, आरोपी शुऐब मुठभेड़ में गिरफ्तार

मेरठ। सरधना के ऊंचापुर मोहल्ले में मुहर्रम की तैयारियों के दौरान शनिवार देर रात ताजिया जुलूस के जिम्मेदार और ट्रांसपोर्टर कादिर बेग (50) को गोली मार दी गई। आरोपी शुऐब उर्फ टिड्डी ने शराब के नशे में ताजिया तोड़ने की धमकी दी थी और विरोध करने पर कादिर को उनके घर पहुंचकर गोली मार दी। कादिर को गंभीर अवस्था में मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने साढ़े नौ घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान आरोपी शुऐब को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

परिजनों के अनुसार, घटना के समय ताजिया निकालने की तैयारी चल रही थी। शुऐब गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा और धमकी देने के बाद कुछ साथियों के साथ कादिर के घर पहुंचा और गोली चला दी। रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।

सुरक्षा के अभाव में ताजिया जुलूस रोका गया

रविवार को घटना के विरोध में ऊंचापुर, सराय अफगानान और आजादनगर में ताजिया जुलूस समय पर नहीं उठ सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस सुरक्षा न मिलने पर नाराजगी जताई और जुलूस न निकालने का फैसला किया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम करीब पांच बजे तीन घंटे की देरी से ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया।

Read News: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here