हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दसवीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की स्थगित

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने और 12वीं की स्थगित करने के बाद कई अन्य बोर्ड भी उसकी तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं। इसके तहत हरियाणा बोर्ड की भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए हालातों को देखते हुए यह अहम फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई है।

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, हरियाणा ने पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। वहीं हरियाणा कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाएं 22 अप्रैल से 15 मई तक होनी थी। इसके अलावा कक्षा बारह की अंतिम परीक्षाएं 20 अप्रैल से 17 मई तक होनी थीं। इससे पहले, बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के समय में भी बदलाव किया था।बता दें कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के 5000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों के चलते ये निर्णय लिया गया। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सभी डीसी, एसपी और सिविल सर्जन के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here