पंजाब में किसान एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर धरना देने जा रहे हैं। इस बार बड़े स्तर पर धरना दिया जाएगा। किसानों ने 3 अक्तूबर को धरने का एलान किया है। पंजाब में कई जिलों में किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित करेंगे।
3 अक्तूबर को किए जाने वाले रेल रोको आंदोलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किसान नेता सतनाम सिंह साहनी की अध्यक्षता में जत्थेबंदियों ने सोमवार को बैठक की। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि भाजपा ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उसके बेटे आशीष मोनू मिश्रा को सजा न मिलने के विरोध में और एमएसपी समेत बाकी 12 मांगों को लेकर 3 अक्तूबर को 3 घंटे का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन करने का एलान किया है।
पंधेर ने बताया कि पंजाब के 18 जिलों में लगभग 30 स्थानों पर ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। इनमें जिला गुरदासपुर में बटाला, तरनतारन शहर और पट्टी, होशियारपुर में टांडा और होशियारपुर खास, लुधियाना में किला रायपुर और साहनेवाल, जालंधर में फिल्लौर और लोहिया, फिरोजपुर जिले में तलवंडी भाई, मल्लवालां, माखू, गुरु हर सहाय, मोगा जिले में मोगा स्टेशन, पटियाला स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, कपूरथला में हमीरा और सुल्तानपुर, सुनाम, मालेरकोटला में अहमदगढ़ मंडी, फरीदकोट में फरीदकोट सिटी, बठिंडा जिले में रामपुरा फूल और जिला पठानकोट में परमानंद के अलावा हरियाणा में तीन जगह, राजस्थान में दो जगह के अलावा तमिलनाड़ू और मध्य प्रदेश में भी धरना दिया जाएगा। वहीं यूपी में तीन स्थानों पर ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा।
कम मिल रहे बासमती के दाम
पंधेर ने कहा कि सरकार की ओर से जमीन के नीचे पानी की बचत के लिए किसानों को बासमती की फसल लगाने को प्रेरित किया जा रहा है। इस बार काफी किसानों ने बासमती लगाई भी है, लेकिन बासमती के दाम बहुत कम दिए जा रहे हैं। इससे किसान हताश हैं। सरकार को तुरंत इस तरफ ध्यान देना चाहिए। पंधेर ने सरकार से किसानों पर जुर्माने लगाने व उनकी रेड एंट्रियां करने की बजाय पराली की समस्या का ठोस हल करने की मांग की। डीएपी की भी पर्याप्त सप्लाई सहकारी सोसाइटियों के जरिए किसानों को मुहैया कराने की अपील की। इस मौके पर किसान नेता जसविंदर सिंह लोंगोवाल, दिलबाग सिंह गिल, सुरजीत सिंह फुल, गुरअमित सिंह मांगट, बलवंत सिंह बहरामके, जंग सिंह बथेड़ी, मनजीत सिंह निहाल और अंबाला से किसान नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी मौजूद रहे।