पाकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया रिपोर्ट देने वाला तीसरा गिरफ्तार

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी मुहैया करवाने के मामले में अमृतसर जिला देहाती पुलिस ने भारतीय सेना के ही एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम संदीप सिंह है और पटियाला का रहने वाला है। 

इस मामले में पहले भी भारतीय सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अब इस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अपने दो साथियों अमृतपाल सिंह  और राजवीर सिंह निवासी तरन तारण के साथ मिलकर आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इनमें से आरोपी अमृतपाल को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो की अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था और अपने दो अन्य साथियों के साथ है हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहा था। 

अमृतपाल सिंह और उसके दो अन्य साथियों से आधा किलो हेरोइन, एक पिस्टल, 10 लाख की ड्रग मनी और वरना गाड़ी बरामद की है। उसी से पूछताछ के दौरान पता चला कि इसके दो अन्य साथी राजवीर सिंह और संदीप सिंह जो कि इसके साथ भारतीय सेना की खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान को मुहैया करवा रहे हैं। इसके बाद एक टीम को नासिक भेज कर राजवीर सिंह को पकड़ा गया, जबकि तीसरा आरोपी संदीप सिंह पटियाला का रहने वाला है और वह भी छुट्टी पर आया हुआ था। उसे पटियाला से गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here