हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कुचेसर चौपला के पास स्याना रोड पर शनिवार दोपहर भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर घेर लिया और सरेआम पिटाई कर दी। घटना उस वक्त हुई जब डायल 112 की टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद युवक को लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा। मामला सामने आने के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार करीब साढ़े तीन बजे एक युवक स्याना रोड पर घूमता हुआ दिखा। स्थानीय युवकों को वह संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन इतने में बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि कई लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे।

भीड़ ने युवक को सड़क पर गिराकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। आश्चर्यजनक रूप से पुलिसकर्मी कुछ देर तक तमाशबीन बने रहे और भीड़ को रोकने का प्रयास नहीं किया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।

मौके से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक प्लाईवुड फैक्टरी भी स्थित है। आशंका जताई जा रही है कि युवक उसी फैक्टरी का मजदूर हो सकता है। पुलिस युवक से थाने में पूछताछ कर रही है।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।