पटना। भोजपुरी अभिनेता और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। छोटी कुमारी के हाथों मिली चुनावी हार और प्रचार के दौरान दिए गए बयानों को लेकर हुए विवाद के बाद खेसारी ने इंस्टाग्राम लाइव में न सिर्फ अपने समर्थकों का आभार जताया, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी पवन सिंह पर भी निशाना साधा।

लाइव सत्र में खेसारी ने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद से वह लगातार बीमार चल रहे हैं और खांसी-बुखार से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने छपरा के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जनता का स्नेह उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है।

‘राम मंदिर पर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान ने सोशल मीडिया पर खूब विवाद खड़ा किया था। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

उन्होंने कहा,
“मैंने कभी राम मंदिर का विरोध नहीं किया। मेरा सिर्फ इतना कहना था कि मंदिर और सनातन अपनी जगह हैं, लेकिन शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।”

खेसारी ने यह भी कहा कि उन्हें बेवजह ‘राम विरोधी’ बताया गया, जबकि वे स्वयं भगवान राम की मर्यादा और आदर्शों का सम्मान करते हैं।

पवन सिंह पर सीधा हमला—‘कौन कितना चरित्रवान है, सब जानते हैं’

लाइव में बिना नाम लिए खेसारी ने पवन सिंह पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा,
“कौन कितना चरित्रवान है, यह किसी से छिपा नहीं है। कुछ लोग अपने निजी जीवन पर पर्दा डालकर रामभक्ति का ढोंग करते हैं।”

खेसारी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर एक पत्नी के साथ जीवन बिताने वाला व्यक्ति राम भक्त नहीं माना जाता, तो कई शादियाँ करने वाले भक्त कैसे हो सकते हैं?

‘बड़ा भाई कहा, लेकिन वह इस लायक नहीं थे’

खेसारी ने यह भी बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को सम्मानपूर्वक ‘बड़ा भाई’ कहा था, लेकिन उन्हीं लोगों ने उनकी बातों का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा,
“हमारे समाज में बड़े भाई को पिता जैसा माना जाता है, लेकिन मैंने गलत लोगों को यह सम्मान दे दिया।”

लाइव के अंत में उन्होंने संकेत दिया कि यदि वे चाहें तो कई लोगों के “छिपे हुए सच” उजागर कर सकते हैं।