थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित किलोमीटर 32 के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही एक बस सामने चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही फतेहाबाद थाना पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, मौके पर फंसे चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस व यूपीडा की टीम ने कड़ी मशक्कत की। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
Read News: लंदन में विजय माल्या-ललित मोदी की भव्य पार्टी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल