दिल्ली में मुठभेड़, हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटर घायल गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, ये दोनों हाल ही में रोहतक में हुई एक हत्या की वारदात में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों शूटर हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं और इस हत्या को गैंगवार के तहत अंजाम दिया गया था।

दोनों आरोपियों की पहचान मोहित और भूमित के रूप में हुई है। स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज को इनकी दिल्ली में मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नरेला क्षेत्र में जाल बिछाया गया। रात के समय जब दोनों वहां पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा। मगर बदमाशों ने जवाब में पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें पकड़ते हुए उनके पैरों में गोली मारी। दोनों घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इलाज के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की। यह एनकाउंटर रात करीब 1 बजे हुआ। दोनों आरोपी रोहतक में हुई हत्या की वारदात के बाद से फरार थे, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

रोहतक के रिटौली गांव में दो गैंग—हिमांशु भाऊ गिरोह और अंकित उर्फ बाबा गैंग—के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। इसी गैंगवार के चलते 1 जून को हिमांशु भाऊ गैंग ने अंकित बाबा के रिश्तेदार अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में पांच लोग शामिल थे, जिनमें कुछ रेकी करने वाले भी थे।

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने इस हत्या की योजना अमेरिका से रची थी और सोशल मीडिया के ज़रिए अनिल की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। साथ ही, उसने नीरज फरीदपुरिया का नाम भी इस साजिश में लिया था। मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अब दो और की गिरफ्तारी हुई है।

Read News: मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है, गिरफ्तारी पर ऐतराज नहीं: बिलावल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here