गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत मिश्रित रही। प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में 100 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई, लेकिन बाजार खुलते ही इन दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर
गुरुवार के पहले कारोबारी घंटे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में कुछ ने बढ़त बनाई, जबकि कुछ में गिरावट दर्ज की गई।

बुधवार को बाजार बंद हुआ था हरे निशान पर
एक दिन पहले, बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंकों की मजबूती के साथ 82,515.14 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 37.15 अंकों की तेजी के साथ 25,141.40 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी मिली मजबूती
एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सभी में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। यूरोपीय बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी हावी रही।
तेल और एफआईआई निवेश में बढ़ोतरी
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई और ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 67.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,301.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।