होली के मौके पर रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से लेकर एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ उमड़ी। बृहस्पतिवार को सुबह से ही यातायात के संसाधन वाले स्टॉपेज पर लोग अपनी-अपनी सवारी का इंतजार करते दिखे। रेलवे स्टेशनों पर उनकी निगाहे उस बोर्ड पर टिकी थी जहां स्पेशल ट्रेन की जानकारी समय-समय पर दी जा रही थी। बार-बार पूछताछ केंद्र पर पहुंचकर अपने ट्रेन की जानकारी जुटाते दिखे।

दो महीने पहले ही लोग ट्रेन में सीट आरक्षित करा लेते हैं, लेकिन ट्रेनों की कमी की वजह से कई लोगों को निराश होना पड़ता है वे तत्काल और स्पेशल ट्रेन के भरोसे रहते हैं। ट्रेन नहीं मिलने पर बस और विमान का रुख करते हैं।

Crowds gathered at railway stations, bus stands and airports on Holi in Delhi Photos

होली से ठीक एक दिन पहले आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली स्टेशन से बड़ी संख्या में लोग रवाना हुए। वैशाली, सप्तक्रांति, सत्याग्रह, लखनऊ मेल, पूर्वां, संपर्क क्रांति, राजधानी समेत सभी ट्रेन में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जिन लोगों के पास आरक्षित टिकट नहीं था वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। 

Crowds gathered at railway stations, bus stands and airports on Holi in Delhi Photos

ट्रेन संख्या 04422 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन होली स्पेशल की जब स्टेशन उद्घोषणा हुई तो कई लोगों के चेहरे पर रौनक छा गई। यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 12.15 बजे रवाना हुई। गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जाने वाले बड़ी संख्या में इस ट्रेन से रवाना हुए।

Crowds gathered at railway stations, bus stands and airports on Holi in Delhi Photos

भीड़ की वजह से कई लोगों को मायूस भी होना पड़ा और किसी अन्य यातायात व्यवस्था का सहारा लेना पड़ा। उधर, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 09639/09640 मदार जंक्शन-रोहतक जंक्शन- मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दैनिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 17 से 31 मार्च तक चलेगी।