जामनगर (गुजरात)। जामनगर में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा उस समय तनावग्रस्त हो गई जब सभा के दौरान एएपी नेता और विसावदर से विधायक गोपाल इटालिया पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर कांग्रेस से जुड़ा कार्यकर्ता है। अचानक हुई इस हरकत के बाद मंच के आसपास अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद एएपी कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और आक्रोश में आकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विवाद कुछ मिनटों तक जारी रहा, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
गोपाल इटालिया रविवार को बाइक रैली निकालने के बाद टाउन हॉल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान छत्रपाल सिंह जडेजा नामक युवक तेज़ी से मंच की ओर बढ़ा और जूता फेंककर हमला करने की कोशिश की।
पुलिस की हस्तक्षेप के बाद घायल जडेजा को जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमाता नजर आ रहा है और दोनों दलों के समर्थकों में तीखी नोकझोंक देखी जा रही है।